Wednesday, April 23, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

273 उपस्वास्थ्य केंद्र 1 अक्टूबर से सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे

बस्ती :-  05 दिन 06 घण्टे के मानक के आधार पर जिले के सभी 273 स्वास्थ्य उप केन्द्र संचालित करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि एक सप्ताह के भीतर तैयारी पूरी करते हुए 01 अक्टूॅबर से सभी केन्द्र संचालित किए जाय।
उन्होने कहा कि जिले स्तर पर एक कोर कमेटी गठित करके सभी केन्द्रों की प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जाय, जो उन्हें प्रत्येक साप्ताह सोमवार को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्वास्थ्य उप केन्द्र पर अनउपलब्ध सुविधाए उपलब्ध करायी जाय। उप केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए हैण्डवास, सेनिटाईजेशन की व्यवस्था की जाय।
उन्होने कहा कि ये स्वास्थ्य उप केन्द्र न केवल स्वास्थ्य सुविधाए लोगों को उपलब्ध करायेंगी बल्कि जन जागरूकता का कार्य भी करेंगी। प्रतिदिन की मानीटरिंग के आधार पर उप केन्द्र का गे्रडिं़ग किया जायेंगा तथा ए0एन0एम0, आशा एवं संगिनी के क्रियाकलापों का अनुश्रवण करके इनकी रैंकिंग की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप केन्द्र सप्ताह में 05 दिन अवश्य खुले तथा प्रतिदिन 06 घण्टे की सेवाए उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि यह संतोष की बात है कि सभी उपकेन्द्र पर ए0एन0एम0 तैनात है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं जनजागरूकता के अभियान को गति प्रदान करने में स्वास्थ्य उपकेन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है और इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाए बेहतर होंगी।
जिला समन्वयक राजेश पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण उनकी जाॅच, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण, शतप्रतिशत प्रसव, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाना, पात्र दम्पति का पंजीकरण करना, नवजात शिशु की देखभाल, कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजना, परिवार नियोजन, अन्तराल दिवस का आयोजन, नसबन्दी, गैर संचारी रोग कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य की सुविधाए उपलब्ध करायी जा सकती है। बैठक में परिवार नियोजन की सुविधाओ के बारे में डाॅ0 स्मिता, टीकाकरण के बारे में डाॅ0 जलज तथा आशा मानीटरिंग के बारे में आलोक राय ने विस्तार से जानकारी दिया।
बैठक में सहायक शेाध अधिकारी ने बताया कि सभी उपकेन्द्रों का प्रति सप्ताह के क्रियाकलापों का चार्ट तैयार है। इसी के अनुसार सभी उपकेन्द्र संचालित होंगे। बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, नोडल अधिकारी डाॅ0 सीके वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————

×