3 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगा क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम,2025 तक टीबी समाप्त करने का लक्ष्य

बस्ती, 4 जनवरी 2022 ।(मार्तंड प्रभात )
3 जनवरी से 9 जनवरी तक जनपद में क्षय रोग उन्नमुलन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला क्षय रोग चिकित्साधिकारी डॉ ए के मिश्र ने बताया की देश से वर्ष 2025 तक टीबी का खात्मा करना है।
जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेज, मदरसा, एनसीसी व एनएसएस के छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।ग्राम पंचायत स्तर तक बैठक कर लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव इलाज की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने का संकल्प लिया है इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तीन जनवरी से नौ जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पांच व छह जनवरी को स्कूल/कॉलेज में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सात व आठ जनवरी को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नौ जनवरी को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में सामुदायिक बैठकें आयोजित कर लोगों को टीबी के बारे में जागरू करेंगे। नुक्कड़ नाटक, मैजिक शो व अन्य जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021 में 5100 टीबी मरीजों को चिन्हति किया गया है और जिले में कुल 14 टीबी यूनिट की मदद से इनकी नि:शुल्क जांच कर इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत टीबी मरीज को नि:क्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए प्रतिमाह पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है।साथ ही जो मरीज को लेकर आयेगा और सहयोग करेगा उसको भी 500 रुपए दिया जा रहा है।इसके लिए मरीज और सहयोगी को अपना आधार व बैंक अकाउंट का विवरण देना होता है।
प्रेसवार्ता में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए के मिश्र, रविंद्र कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, मनोज कुमार बरनवाल, गौहर अली, भूपेंद्र प्रसाद मिश्र, गोपाल जी पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

