Sunday, August 17, 2025
बस्ती

31 मार्च तक करवा ले सभी किसान ई- केवाईसी ,बंद हो सकती है किसान सम्मान निधि

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) मंडल के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को हर हाल में 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

जनपद बस्ती में 4,48,524 व्यक्ति है जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों के मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड पंजीकृत नहीं हैं या सत्यापन के दौरान ओटीपी नहीं आ रहा है, ऐसे किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमैट्रिक सत्यापन करा लें।

ई-केवाईसी कराने के लिए न्याय पंचायतवार कृषि विभाग के कर्मचारियों की 31 मार्च तक ड्यूटी लगाई गई है।
अब पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान खाता संख्या आधारित न होकर आधार बेस्ड पेमेंट व्यवस्था भारत सरकार ने लागू की है, ऐसे में किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है।

आप स्वयं कर सकते है अपनी ई – केवाईसी

कोई भी व्यक्ति जो भारत का किसान है किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर अथवा किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए किसान को पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी लिंक ऑप्शन पर क्लिंक करना होगा। इसके उपरांत आधार एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने पर उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी दर्ज करके ओटीपी सत्यापन के लिए सबमिट बटन दबाना होगा। इसके बाद ई-केवाईसी सक्सेजफुल्ली सबमिटेड का मैसेज दिखाई देगा। यदि पहले से केवाईसी पूर्ण है तो स्क्रीन पर केवाईसी आलरेडी डन का मैसेज दिखाई देगा।

इस तरह आप अपनी ई केवाईसी पूरी कर सकते है।