33000 हजार के लूट कांड का पर्दाफाश ,मुटभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत हुए ₹33000 लूट कांड के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए है।SOG, स्वाट व थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पठकापुर से परसरामपुर रोड पर कोहराये के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बदमाश द्वारा फायरिंग किया गया जिसमें थाना परसरामपुर का एक आरक्षी घायल हो गया, पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त श्यामबाबू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया व उसका एक साथी लल्लन निवासी जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो के पास से 2 अदद तमंचा 315 बोर, 3 अदद फायर सुदा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल न.UP-43 Y-0613 हिरो होण्डा मोटरसाइकिल तथा लुट का 16500/-नगद बरामद हुआ।
ये लोग पहले से कई मामले में बस्ती सहित की जिलों में इनके उपर अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

