Sunday, August 31, 2025
बस्ती

37 साल बाद कोई सरकार दुबारा सत्ता में आई है – दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री)

बस्ती :- (martand prabhat) प्रदेश के मा. मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण व बाटमाप विभाग उ0प्र0 आशीष पटेल, मा. परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने विकास खण्ड विक्रमजोत में रामरेखा नदी के तट पर स्थित अमोढा एवं गढा गौतम ग्राम में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मा. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। यह देखने से यहॉ पता चल रहा है कि कराये गये शासकीय विकास कार्यो में काफी गुणवत्ता है। योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हुआ है। यह हकीकत में दिखायी दे रहा है।

उन्होने उपस्थित महिला समूह के सदस्यों से सीधे वार्ता करते हुए पाया कि मा. मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पात्र गृहस्थी राशन वितरण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है।

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 37 वर्षो बाद कोई सरकार दुबारा सत्ता में आयी है तो वह योगी सरकार है, जो विकास की धारा गॉवों में बहा रही है। इसी कड़ी में जनता की सरकार, जनता के द्वार आ गयी है। अब हमारे जनप्रतिनिधियों तथा हमारे प्रशासनिक अधिकारियांे को खोजना नही है।

वे आपके पास आकर योजनाओं से आप को लाभान्वित करेंगे।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कन्या सुमंगला, एंटी रोमियों, महिला सशक्तीकरण एंव बेटी बचाओं बेटी पढाओ जैसी कई योजनाओं से महिलाओं का आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान हो रहा है।

जन चौपाल में विधायक अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 33 किमी0 लम्बी रामरेखा नदी तट पर स्थित यह ऐतिहासिक स्थल है, जहॉ भगवान राम ने अपने पूरे परिवार सहित विश्राम किया। उन्होने कहा कि शासन के माध्यम से हमारे क्षेत्र के 79 ग्राम सभाओं में विकास की सभी योजनाए संचालित है। इन योजनाओं की हकीकत जानने के लिए मंत्रीगण हमारे बीच आये हुए है। योजनाओं तथा प्राप्त हो रहे लाभ के विषय में लाभार्थीगण शासन के प्रति अपनी मंशा बताये, जिससे पूर्णरूपेण योजनाओं का लाभ भलीभॉति दिलाया जा सकें।
इसके पूर्व मा. मंत्री ने बाढ़ सुरक्षा संबंधी परियोजना का निरीक्षण करते हुए कल्याणपुर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गांव में पानी भर जाता है। पानी से सुरक्षा के लिए बड़ा स्पर बनाया जाए। बाढ़ के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि गांव नदी एवं बंधा के बीच में बसा है। गांव में पानी ना घुसे इसके लिए उपाय किया गया है, बोल्डर आदि भी डाले गए हैं।

मा. मंत्री ने बंधा से लौटते हुए सड़क किनारे प्रतापपुर गांव में तालाब का निरीक्षण किया, जो पूरी तरह जलकुंभी से भरा हुआ था। उन्होंने इसके साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि तालाब के क्षेत्र में एक पक्का मकान भी बना हुआ है। उन्होंने इसकी जांच करा कर अवैध पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने मा. मंत्रीगणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शासन के निर्देशानुसार योजनाओं का शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हितकर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट हर्रैया अमृत पाल कौर, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, जिला कृषि मनीष सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उदय प्रकाश पासवान, अजय सिंह, विनय दूबे, संदीप वर्मा, राजेश कुमार, सावित्री देवी, अनुपम यादव, रेखा गुप्ता, अमित कुमार, डा. आशिफ खान फारूकी, खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव उपस्थित रहें।