Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

39 प्राइमरी विद्यालयों तथा बस्ती सदर में 25 प्राइमरी विद्यालयों की बाउंड्रीवाल का शिलान्यास और 7 का किया लोकार्पण

बस्ती :- विकासखंड साऊघाट में 39 प्राइमरी विद्यालयों तथा बस्ती सदर में 25 प्राइमरी विद्यालयों की बाउंड्रीवाल का शिलान्यास तथा सात विद्यालयों की बाउंड्री वाल का लोकार्पण सांसद हरीश द्विवेदी ने ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे किया। इस अवसर पर उन्होंने पूरे जिले में एक साथ बाउंड्रीवाल से वंचित सभी विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का शिलान्यास करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिलान्यास के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, महेन्द्र यादव, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बटन दबाकर सभी शिलापट्टों का अनावरण किया।

अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ देश को सिरमौर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं ।

अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ देश को सिरमौर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं । वे देश के माताओं, बहनों, किसानों, मजदूरों  के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक गरीब का बैंक में जनधन खाता और उनका बीमा लाभ दिलाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, खुले में शौच मुक्त भारत, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन,रूपये 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड की सुविधा, किसानों को किसान सम्मान निधि की सुविधा प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा कर 25000 छात्र छात्राओं को देश पहुंचाने का काम किया। इसके साथ ही तिरंगा ओढ़कर और भारत माता की जय लगाकर पाकिस्तान के छात्र भी वहां से निकल पाये। यह विश्व में देश की बढ़ती हुयी ताकत  का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बस्ती में 6 लाख से अधिक शौचालय, एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास, लगभग 2 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं तथा साढ़े चार लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है।  उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल में बाउंड्री वाल बन जाने से विद्यालय के संपत्तियों तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हो सकेगी।

साऊंघाट में समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि कुष्ठाश्रम के पास लगभग 70 एकड़ भूमि है, जिसपर रोडवेज बस स्टैण्ड तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठान का निर्माण कराया जा सकता है। विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन में वृद्धि करके तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों में शिक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल किया जा सकता है। सदर विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल बनाना जनोपयोगी कार्यक्रम है। मनरेगा के अन्तर्गत निर्माण कराये जाने वाले ऐसी स्थाई कार्यों से श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा । ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार तथा सदर के  राकेश श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने भी समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्र, रामदुलारे, एबीएसए इंद्रजीत मौर्य, देवेंद्र पाल,आकाश शुक्ला, शैलेंद्र दुबे, एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्रशांत खरे ने किया

×