Saturday, August 16, 2025
उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के 4 शहरों को इसी साल मिलेगी 8700 करोड़ रुपए की रिंग रोड, मिलेगी जाम से मुक्ति

रिंग रोड बदलेगी शहरों की किस्मत

बनारस सहित यूपी के 4 शहरों को इसी साल मिलेगी 8700 करोड़ रुपए की रिंग रोड, लाखों लोगों का सफर होगा आसान – VARANASI RING ROAD

वाराणसी-चंदौली रिंग रोड पब्लिक के लिए इसी माह हो जाएगा शुरू; अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज के लोगों को भी बड़ी सौगात, ट्रैफिक जाम से मुक्ति

लखनऊ । यूपी में सड़क यातायात को सरल बनाने के लिए एक्सप्रेसवे के साथ बाईपास और रिंग रोड का तोहफा 4 जिला को मिलने वाला है। सरकार की ओर से 4 रिंग रोड मिलने वाले है जो बनारस, गोरखपुर, अयोध्या और प्रयागराज में तैयार हो रहा है।

रिंग रोड बदलेगी शहरों की किस्मत

बनारस में तैयार होने वाला बनारस चंदौली रिंग रोड जहां फरवरी माह के अंत में में यात्रियों की सुविधाओं के लिए शुरू हो जाएगा। अन्य रिंग रोड की सुविधा भी जल्द आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

राजमार्ग प्राधिकरण पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार रिंग रोड तैयार कर रहा है जिससे इन शहरों की किस्मत बदल जाएगी। इसमें बनारस का रिंग रोड, प्रयागराज का रिंग रोड,अयोध्या का रिंग रोड और गोरखपुर रिंग रोड शामिल है।

वाराणसी रिंग रोड इसमें 27 किलोमीटर का स्ट्रेच है। इस रिंग रोड के एक लेन की सड़क लगभग तैयार है। फरवरी माह के आखिरी तक ये पूर्णतः पूरी हो जाएगी। इसके बाद इसे पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 1000 करोड़ रुपए की इस योजना से चंदौली, बिहार, झारखंड और कोलकाता जाने वाले यात्रियों व वाहनों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

http://दिल्ली की ऐतिहासिक जीत में पूर्वांचल के वोटरों की विशेष भूमिका: हरीश द्विवेदी https://martandprabhat.com/special-role-of-voters-of-purvanchal-in-delhis-historic-victory-harish-dwivedi/

प्रयागराज में उत्तरी बाईपास बना हुआ है।इसी को नीचे से जोड़ते हुए दक्षिणी रिंग रोड तैयार किया जा रहा है। इस डेवलपमेंट पर करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

अयोध्या में बन रहा 67 किलोमीटर का रिंग रोड :अयोध्या रोड की बात करें तो रामनगरी में आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए उन्हें जाम से बचने के लिए लगभग 4000 करोड़ की लागत से 67 किलोमीटर लंबे रिंग रोड को बनाया जा रहा है। यह रिंग रोड तीन जिलों से होकर निकलेगा। जिनमें अयोध्या के साथ गोंडा और बस्ती भी शामिल है।

गोरखपुर में 26 किलोमीटर का रिंग : गोरखपुर रंग रोड 26 किलोमीटर का है। प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है,ये लगभग 700 करोड़ रुपए का है। यह रंग रोड भी 2025 के अंत तक जनता को सौंपा जा सकता है।