Tuesday, July 15, 2025
गोरखपुरराजनीति

40 साल बाद मिला दोनो सदनों में किसी को बहुमत, विधान सभा के बाद विधान परिषद में भाजपा की प्रचंड बहुमत

गोरखपुर :(सतेंद्र सिंह) उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए नतीजे आज आ गए। सूबे की 36 एमएलसी सीटों में 9 सीटों पर बीजेपी पहले निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी और बाकी बची 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसका परिणाम आज 12 अप्रैल को घोषित किया गया।

एमएलसी चुनाव में भाजपा को बंपर जीत

भाजपा ने 27 सीट में से 24 सीटों पर जीत हासिल की है।दूसरी तरफ 3 तीन सीट निर्दलियों के खाते में गई। वही समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नही मिली।

इस तरह जहां बीजेपी ने 33 सीटें जीती हैं तो वही तीन सीटों पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।

माफिया व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल को हार का सामना करना पड़ा।
प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है। इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था। 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

समाजवादी पार्टी का खता भी नहीं खुला. आलम यह है कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है यहां से बीजेपी से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तैर पर जीत दर्ज की है।

विधान परिषद में मिला भाजपा को बहुमत

विधान परिषद में भी बहुमत
33 सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी को ऊपरी सदन में भी बहुमत मिल गया है। मौजूदा समय में 100 में से बीजेपी के पास 35 विधायक थे । 33 विधायकों की जीत के साथ ही यह संख्या 68 हो गई है। समाजवादी पार्टी के मौजूदा समय में 17 विधायक हैं।

परिणाम कुछ इस तरह रहे

आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु,

गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल,

बस्ती से सुभाष यदुवंश,

सहारनपुर से वंदना वर्मा

मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भरद्वाज,

सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान

 अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडेय

वाराणसी सीट से जेल में बंद बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ( निर्दलीय प्रत्याशी,)

आगरा-फिरोजाबाद सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे

 गोरखपुर से बीजेपी के सीपी चंद

बहराइच से बीजेपी की प्रज्ञा तिवारी,

जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशु,

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह,

लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान,

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह,

फतेहपुर-कानपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान,

गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार,

सुल्तानपुर से बीजेपी के शैलेन्द्र सिंह,

बलिया से बीजेपी के रविशंकर सिंह,

फर्रुखाबाद से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी,

झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से बीजेपी के रमा निरंजन,

प्रयागराज-कौशाम्बी सीट से बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव,

पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता

देवरिया से बीजेपी के डॉ.रतन पाल सिंह की जीते।

×