Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

50000 के लिए मौसी ने बेच दिया नवजात को,पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद

बस्ती : – (संवाददाता) 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएस नर्सिंग होम का है  जहां छाया नाम की महिला ने बुधवार को एक बेटे को जन्म दिया लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को बच्चे की मौसी, छाया की चचेरी बहन पूजा बच्चे को घुमाने के बहाने अस्पताल के बाहर ले गई और जब वापस आई तो बच्चा उनके पास नहीं था। बच्चा की जब खोज शुरू हुई जब उससे पूछा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया अंततः हार कर पिता इंद्रेश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

जांच करने पहुंची कोतवाली पुलिस ने छाया और उसके परिजनों से पूछताछ के बाद पूजा को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद पूजा टूट गई और सारी कहानी बयां कर दिया।आपको बता दे पूजा अशाबहू है।

कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया फिर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान आसा बहू पूजा से पूछताछ किया गया तो पता चला कि प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय ,जिनकी शादी के लगभग 15 वर्ष ब्यतीत हो चुके है, लेकिन कोई बच्चा पैदा नही हुआ ,जिसको लेकर दोनो परेशान रहते थे। प्रमोद पाण्डेय झाड़ फूंक व पूजा पाठ का काम करता है। इसी दौरान प्रमोद पाण्डेय की मुलाकात आशा बहू पूजा से हुई ,जिसने एक बच्चे की आवश्यकता के सम्बन्ध मे पूजा को बताया। पूजा ने उसको बच्चा देने के लिए वादा किया और कल पूजा ने प्रमोद कुमार पाण्डेय को फोन करके एस0एस0 मेडिकल सेन्टर आने की बात कही और दोनो मे ह्वाट्सऐप के माध्यम से चैटिंग भी हुआ। आशा बहु पूजा ने प्रमोद कुमार पाण्डेय से वार्ता कर बुलाया और बच्चे को चुराकर उसके सुपुर्द कर दिया।

इसके लिए इसने 5000/- रूपया भी प्राप्त किया, बाकी रूपया बाद मे देने की बात कही। प्रमोद कुमार पाण्डेय बोलेरो गाड़ी से बच्चे को लेकर अपने गांव गया। वहा से अपनी पत्नी को लेकर ग्राम तेलियाडीह अपने मित्र के घर गया जहा आशाबहू पूजा के निशांदेही पर बच्चे सहित दोनो को भोर में 5 बजे गिरफ्तार किया गया। अपने बच्चे को वापस पाकर छाया और उसका परिवार अब फूले नहीं समा रहा।

एक मां को उसका जिगर का टुकड़ा मिल तो गया मगर लोग अब चोरी का बच्चा खरीदने वाली महिला को कोश रहे है जिसने इंसानियत को शर्मसार किया है।

×