6 सूत्रीय मांगों को लेकर वाम दलों ने उठाये मुद्दे, सौंपा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) वाम दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशर्फीलाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामगढी चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। डीजल, पेट्रोल, गैस एवं खाद्य तेलों की वृद्धि वापस लिये जाने सहित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
भेजे ज्ञापन में मंहगाई, जमाखोरी, कालाबाजारी पर रोक लगाते हुये सभी जरूरतमंदों को 10 किलो अनाज सहित खाद्य तेल, दाल, चीनी उपलब्ध कराये जाने, असंगठित क्षेत्रों में पंजीकृत मजदूरों को एक हजार रूपया प्रति माह दिये जाने, गैर आयकर दाता सभी परिवारों को 6 माह तक 7500 रूपया प्रति माह दिये जाने, कोविड़ -19 के टीकाकरण को तेज करते हुये सभी को मुफ्त बैक्सीन लगवाये जाने, प्राइवेट अस्पतालों पर रोक लगाने, मनरेगा के भ्रष्टाचार को खत्म करते हुये कार्य दिवस की संख्या व मजदूरी की दर में वृद्धि किये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
ज्ञापन सौपते हुये का. के.के. तिवारी, वीरेन्द्र प्रताप मिश्र, वंदना चौधरी, शेषमणि आदि वाम दलों के नेताअें ने कहा कि 16 से 30 जून तक सघन जागरूकता अभियान के बाद ज्ञापन सौंपा गया है, जनहित में इसका प्रभावी निस्तारण कराया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हीरालाल, कृष्णा चौधरी, राम मूरत, सुरेन्द्र मोहन, शिवचरन, इन्द्रावती, वसेनू, धु्रवचन्द, वृजेश, रामनिरख यादव, रमन कुमार, मुन्नी देवी, शकुन्तला देवी, मीना पाण्डेय, रीना, आनन्द, उर्मिला के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।

