अनुपस्थित चल रहे पांच रोडवेज कर्मचारियों की संविदा समाप्त

बस्ती : -(मार्तण्ड प्रभात) परिवहन निगम बस्ती डिपो में कार्यरत तीन संविदा चालक व दो संविदा परिचालकों की संविदा तात्कालिक रूप से एआरएम ने समाप्त कर दी है।
सभी कर्मी बिना किसी सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। इनके न आने से बस संचालन में व्यवधान हो रहा था।उनकी प्रतिभूति राशि जब्त करते हुए संविदा समाप्त कर दी गई।
इस बात की जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि संविदा चालक धर्मराज सिंह, धीरज जायसवाल, सोनू यादव संविदा परिचालक अरूण कुमार व गुलाब गुप्ता की संविदा समाप्त कर दी गई है।

