Tuesday, July 15, 2025
गोरखपुर

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी

गोरखपुर :-  गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक, परास्नातक व विशेष पाठ्यक्रम में आनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी तिथि 30 जून थी।

कृषि और इंजीनियरिंग की भी होगी पढ़ाई

विश्वविद्यालय में बीए, बीएसएसी, बीकाम, एलएलबी, बीएससी (एजी) और बीटेक तथा एमए, एमएससी, एमकाम और एलएलएम एवं एमएससी (एजी) समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्‍छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।आनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हुआ था। प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 19 जुलाई से प्रस्तावित है।

पहली बार कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इंजीनियरिंग में 60 फीसद सीटों पर प्रवेश होगा। कृषि में दाखिला के लिए आइसीएआर के माध्यम से 10 फीसद प्रवेश होंगे। शेष सीट पर विवि अपने स्तर से प्रवेश सुनिश्चित करेगा। प्रवेश परीक्षा की समुचित जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय छात्रों व राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को प्रवेश लेने में फेलोशिप मुहैया कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपना ध्यान खेल पर केंद्रित कर सकें।

विद्यार्थी परिषद की तरफ से कुलपति को ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा तथा प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप के महानगर मंत्री प्रभात राय ने कुलपति से कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय ग्रामीण अंचल क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अधिकतम प्रवेश लेते हैं। जिनमें अधिकतर विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन नहीं कर पाए हैं। अभाविप का यह मानना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आवेदन करने की तिथि को और आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे की सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी फार्म भरने का अवसर प्राप्त हो सके। बहुत से विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में आवेदन किया हैं उनका शुल्क भी कट गया हैं, बावजूद इसके तकनीकी कारणों से वह अपना पूर्ण आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उनको 72 घंटे बाद आवेदन करने को कहा जा रहा हैं जबकि बुधवार ही अंतिम तिथि हैं। अभाविप ने कुलपति से छात्रहित में प्रवेश परीक्षा फार्म की आवेदन तिथि को 15 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री शुभम, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरज मौर्य तथा प्रशांत मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

×