Wednesday, October 15, 2025
सिद्धार्थनगर

14 माह से घर बैठे मिल रहा एएनएम को वेतन ,अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप

सिद्धार्थनगर:-(मार्तण्ड प्रभात) विभाग मे भ्रष्टाचार के अजब-गजब कारनामें सामने आ रहे हैं। यहां कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने बिना डियूटी के वेतन देने का अवैध कमाई का उद्योग बना रखा है। ऐसा ही एक मामला जिले के बांसी ब्लाक के बसन्तपुर से प्रकाश मे आया है। जहां 14 माह से बिना डियूटी के तीन एएनएम एमओआईसी बसन्तपुर डा0 राजीव रंजन के कृपा से भरपूर वेतन पा रही हैं।

आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ0प्र0 के मण्डल पदाधिकारियों ने एमओआईसी बसन्तपुर डा0 राजीव रंजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है। पदाधिकारियों ने सीएमओ व एडी हेल्थ को प्रेषित पत्र मे लिखा है कि बांसी विकास खण्ड के बसंतपुर सीएचसी के अन्तर्गत आपनी जान जोखिम में डालकर टीबी के रोगियो को दबा खिला रही आशाओ का भुगतान लगभग तीन बर्षों से नही किया गया जिस कारण से आशाओ का मनोबल टूट रहा है। साथ ही बसंतपुर सीएचसी के अन्तर्गत तीन उपकेन्द्र अन्नू उपकेन्द्र पकरडीहा,रुबीना बानो उपकेन्द्र गंगुली तथा गीता रानी उपकेन्द्र गुल्हरिया राजा एएनएम के द्वारा अप्रैल 2020 से अब तक डियुटी नही की गई है फिर भी तीनों एएनएम को वेतन बराबर भुगतान किए जा रहे है।ं

 

ऐसे में या तो बसंतपुर सीएचसी के जिम्मेदार आधिकारियो द्वारा घोर बित्तीय अनिमित्ताएं की जा रही है या फिर इन जिम्मेदार अधिकारियो के कोई रिस्तेदार है जिस कारण से बिना डियुटी किए बिगत 14 माह से बेतन का भुगतान किया जा रहा है। आशा संगठन ने बिना डियुटी के 14 माह से जो भुगतान एएनएम को किए गए हैं उसकी अन्तर बिभागीय समिति का गठन कर जांच कराकर आवश्यक यथोचित कार्यवाही करने की मांग की गयी है।

इस सम्बन्ध मे एडी हेल्थ डा0 सीपी कश्यप से पक्ष लिया गया तो उन्होेने कहा कि इस सम्बन्ध मे ऐसी कोई शिकायती प्रार्थना पत्र हमें नही मिली है। आपके द्वारा प्रकरण संज्ञान मे लाया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।