75 वी पुण्य तिथि पर याद किये गये सरदार वल्लभभाई पटेल
बस्ती :- देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ‘लौह पुरुष’ मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। मंगलवार को भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष एवं सरदार पटेल स्मारक संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में छत्रपति साहू जी महाराज सभागार में स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर विमर्श किया गया।
डा. वर्मा ने कहा कि 31 अक्तूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने ज्वलंत प्रश्न था कि छोटी-बड़ी 562 रियासतों को भारतीय संघ में कैसे समाहित किया जाए। इस जटिल कार्य को निहायत ही सादगी तथा शालीनता से डा. पटेल ने सुलझाया। इस योगदान के लिये उन्हें सदैव याद किया जायेगा।
इसी क्रम में भारतीय कुर्मी महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार कर निर्णय लिये गये।
सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करने वालों में प्रेमचन्द पटेल पोरस, आर.के. सिंह, शीतला पटेल, टी.आर. चौधरी, कृष्णचन्द्र पटेल, डा. श्याम नरायन, अरूण चौधरी, निखिल, आरव, वसु, अमन, आदेश, रजनीश चौधरी आदि शामिल रहे।