Sunday, August 17, 2025
बस्ती

75  ट्रक चालकों में निःशुल्क चश्मे का वितरण

बस्ती  :-(मार्तंड प्रभात)  टोल प्लाजा के निकट सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय के सहयोग से सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण  शिविर दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शिविर के दूसरे दिन 75  ट्रक चालकों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।

सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान के गोविन्द मिश्र ने बताया कि डा. मनीष  और डा. आर.के. गौतम द्वारा नेत्र परीक्षण कर 75 ट्रक चालकों में निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया।  शिविर 24 मई तक चलेगा।

नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर के प्रभारी नागेन्द्र शुक्ल ने बताया कि शिविर के संचालन में जयन्त मिश्र, प्रमोद दूबे, रामनयन यादव, प्रमोद मिश्र, डा. अभिनव     उपाध्याय, डा. धर्मेन्द्र सिंह, राकेश चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, अश्विनी शुक्ल, श्रीप्रकाश शुक्ल आदि ने योगदान दिया।