Saturday, August 16, 2025
अन्य

अल्फा एकेडमी में धूमधाम से बनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

बस्ती(संवाददाता मार्तण्ड प्रभात)। अल्फा एकेडमी स्कूल, बेलवाडांडी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। जिसे महिला थानाध्यक्ष शालनी सिंह ने संपन्न किया और तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अतिथि भावेश पाण्डेय ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी ही कल का भारत है, और उन्हें देश के विकास में सक्रिय योगदान देना होगा।

अपने उद्‌बोधन में भावेश पाण्डेय ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर सतत अध्ययन एवं नये भारत की संकल्पना को पूर्ण करने का संकल्प दिलाया।

वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सिंह ने बच्चों को निष्तापूर्वक पढ़ाई करके देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल फाउंडर एके पाठक और मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु पाठक ने किया। उन्होंने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों के जोशीले नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्‌यालय के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मुख्य रूप से अभिषेक, मुस्कान, अनन्या, रात्रिक रागिनी राजकिशन, प्रज्ञा, वैभव पत्यिका, वेद, ओम, अतुल, हतिमा, अमित, प्रांजल, सुहानी, मोहिनी, आयुष, कृतिका दिया अभ्युदय, श्रेया, नीलेशा, सत्यम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसके बाद विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सुधांशु पाठक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की आगामी संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत किया।

अंत में सभी ने जय हिंद के उद्घोष के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

1