Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

8 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) सोमवार को भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

मांग किया कि किसान आन्दोलन के दौरान केन्द्र और राज्यों की सरकारों ने जो वायदा संयुक्त मोर्चा से किया था उसे पूरा कराने के साथ ही शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी देने के साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाय।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने हेतु कमेटी का गठन किये जाने, लखीमपुर खीरी हत्याकाण्ड में किसानों का उत्पीड़न बंद कर उनकी जमानत सुनिश्चित कराये जाने, बस्ती जनपद के सभी चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान व्याज सहित किये जाने, बस्ती, गोविन्दनगर चीनी मिल का अधिग्रहण कर उसे पुनः चलाये जाने,  छुट्टा पशुओं से मुक्ति दिलाने आदि की मांग शामिल है।

8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुये भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 11 से 17 अप्रैल के बीच एमएसपी की कानूनी गारण्टी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करें।

ज्ञापन सौंपने वालों में रामचन्द्र सिंह, डा. आर.पी. चौधरी, कन्हैया किसान, राम नयन किसान, त्रिवेनी चौधरी, अभिलाष श्रीवास्तव, रामकृष्ण चौधरी, राम प्रताप चौधरी, विनोद, नाटे    चौधरी, रामफेर चौधरी, फूलचन्द चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, परमात्मा प्रसाद, शिवमूरत, शिवसागर,  महादेव गुप्ता, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामनरेश चौधरी, पारसनाथ, फूलचन्द शर्मा, घनश्याम चौधरी, प्रेमचन्द चौधरी, वंश गोपाल, बुद्धिराम, राम जोखन, राम मिलन, सीताराम  चौधरी, नजीर अहमद, जैसराम चौधरी आदि शामिल रहे।

×