Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती।परिवार परामर्श केन्द्र रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बस्ती पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बिछड़े परिवार को मिलाया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती  आशीष श्रीवास्तव द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर  शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 पूनम श्रीवास्तव मय टीम द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया ।

 आपसी वैचारिक मतभेद व पारिवारिक झगड़ों की वजह से आवेदिका अंजली पत्नी श्रवण कुमार सिंह ग्राम बनगवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती एक-दुसरे से अलग रह रहे थे जिसके कारण परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ  से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य-

  1. उ0नि0 पूनम श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती ।
  2. म0का0 राजकुमारी त्रिपाठी परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती ।
  3. काउंसलर श्री सी0पी0 श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ।
  4. काउंसलर श्री कुलदीप मिश्रा सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ।
×