यूपी के 9 विधानसभा सीट पर इस तारीख को होगा

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया है।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी राज्यों के चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट, प्रयागराज का फूलपुर, कानपुर का सीसामऊ, अंबेडकरनगर का कटेहरी, मिर्जापुर का मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ का खैर, मुजफ्फरनगर का मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं।
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा करहल विधानसभा सीट की है, क्योंकि यह अखिलेश यादव की सीट है।
सीएम योगी आदित्यनाथ इस उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं। वह मिल्कीपुर में जनसभा कर चुके हैं।हालांकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है, जबकि सपा ने 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अखिलेश यादव का गढ़ माने वाले करहल सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है।
कुल 9 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट को राष्ट्रीय लोक दल यानी आरएलडी के लिए छोड़ दिया है।

