प्रधान और कोटेदारों को दिया गया न्योता

सिद्धार्थनगर :- (मार्तण्ड प्रभात) बेसिक शिक्षामंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने शनिवार को इटवा ब्लॉक सभागार में इटवा व खुनियांव के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों संग बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता बांटा।
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्घ की इस धरती के लिए गौरव का पल होगा, जब कोई बतौर प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का तोहफा देने आएगा।
उन्होंने कहा कि 1988 में बस्ती जिले से अलग होकर बने सिद्धार्थनगर जिले में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पहली बार कोई प्रधानमंत्री बुद्धभूमि पर आ रहा है और मेडिकल कॉलेज का सौगात देगा। इससे तराई का अंचल ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल भी लाभांवित होगा। मेडिकल कॉलेज चालू हो जाने से अब यहां के लोगों को अपने परिवारीजनों के इलाज के लिए किसी और जिले का मुंह नहीं देखना पड़ेगा।
मेडिकल की पढ़ाई भी बच्चे अपने ही जिले में कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पडे़गा। मंत्री ने प्रधानों व कोटेदारों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को अपनी माटी पर देखने व सुनने के लिए जनता उत्सुक है। ऐसे में आप सभी की जिम्मेदारी है कि खुद के साथ उन्हें भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाकर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाएं।
उन्होंने कहा कि यह पल जिलेवासियों को गौरांवित करने वाला होगा। इस मौके पर बीडीओ सतीश कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र दुबे, कृष्णा मिश्र, महताब आलम, राम नरेश यादव, तुषार चौधरी, अदालत यादव, पारस नाथ यादव, गोवर्धन, व्यासजी पाण्डेय, प्रकाश चौधरी, रामवृक्ष, राकेश त्रिपाठी, संजय पाठक, कुलदीप मिश्र आदि मौजूद रहे।

