सरकार बनी तो फ्री बिजली देंगे – संजय सिंह

लखनऊ :- (मार्तण्ड प्रभात) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते देख आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार विस्तार तेज कर दिया है ।इसी क्रम में आज आप सांसद संजय सिंह आज गोंडा पहुंचे हैं।
संजय सिंह ने गोंड़ा में बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा हम यूपी के लोगों को फ्री बिजली देने आए हैं, सरकार बनने के 24 घण्टे भीतर बिजली देंगे, इस वादे को हम तिरंगा लेकर घर-घर पहुंचा रहे हैं। हम गोंडा में लॉगों को साथ लेकर चलने आये हैं हमने दिल्ली में सफल मॉडल प्रस्तुत किया है। संजय सिंह ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि हमे वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने से रोका गया, योगी बताएं क्या यूपी में अंग्रेजों का शासन है।
आज यूपी के शासन पर मुझे अफसोस है, लोगों की रक्षक पुलिस ही लोगों की भक्षक बनी हुई है। उन्होंने कहा हमने सुना था डाकू फरार, माफिया फरार, चोर फरार और स्मगलर फरार लेकिन यहां सब उल्टा है, यूपी में तो एसएसपी पाटीदार फरार, दरोगा फरार, सिपाही फरार, मंत्री फरार, मंत्री का बेटा भी फरार है।
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे आप सांसद संजय सिंह आज गोंडा पहुंचे हैं। संजय सिंह ने गोंड़ा में बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा हम यूपी के लोगों को फ्री बिजली देने आए हैं, सरकार बनने के 24 घण्टे भीतर बिजली देंगे, इस वादे को हम तिरंगा लेकर घर-घर पहुंचा रहे हैं। हम गोंडा में लॉगों को साथ लेकर चलने आये हैं हमने दिल्ली में सफल मॉडल प्रस्तुत किया है। संजय सिंह ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि हमे वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने से रोका गया, योगी बताएं क्या यूपी में अंग्रेजों का शासन है।
आज यूपी के शासन पर मुझे अफसोस है, लोगों की रक्षक पुलिस ही लोगों की भक्षक बनी हुई है। उन्होंने कहा हमने सुना था डाकू फरार, माफिया फरार, चोर फरार और स्मगलर फरार लेकिन यहां सब उल्टा है, यूपी में तो एसएसपी पाटीदार फरार, दरोगा फरार, सिपाही फरार, मंत्री फरार, मंत्री का बेटा भी फरार है।

