तालाब में डूब कर 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बस्ती :- मार्तण्ड प्रभात (राजकुमार ) नगर थाना क्षेत्र के खड़ौआ जाट मे महादेव पुत्र रामेश्वर 58 बर्षीय की करहली मार्ग पर तालाब में डूबने से मौत हो गई। रामेश्वर दो दिन पुर्व घर से 10 बजे सौच के लिये निकले थे लेकिन वापस नही आए।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सोमवार को गाव के लोगो ने लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर थानाध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पायेगा।

