Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान की मांग उठाई

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) रूधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से मिलकर वर्ष 2020-21 में स्वीकृत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मनरेगा से दी जाने वाली 90 दिनों के मजदूरी भुगतान हेतु विभाग द्वारा मस्टर रोल जारी करने का आग्रह किया।

विधायक संजय ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान न किये जाने से जहां उनके सामने आर्थिक संकट है वहीं विभागीय शिथिलता के कारण सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन नही हो पा रहा है।

। विधायक ने बताया कि आवास निर्माण के समय प्रथम किश्त निर्गत किये जाने के समय से ही मनरेगा मजदूरों की मजदूरी साथ में ही दिये जाने का प्राविधान है। उन्होने आग्रह किया कि मस्टर रोल निर्गत कर मनरेगा मजदूरों को मजदूरी उपलब्ध कराया जाय।

×