रमाकांत पांडेय ने बढ़ाया जन संपर्क,अवसर मिला तो विधान सभा में उतरूंगा

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) विधानसभा चुनाव को देखते हुये राजनीतिक सक्रियता बढ गई है। जरूरतमंदों में कम्बल वितरण एवं पीड़ितों का सहयोग कर कप्तानगंज क्षेत्र की जनता में जगह बनाने वाले भाजपा नेता रमाकान्त पान्डेय ने सोमवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में सघन भ्रमण किया। लोगों से बातचीत में रमाकान्त ने कहा कि उनके लिये राजनीति जन सेवा का माध्यम है।
यदि पार्टी ने अवसर दिया तो कप्तानगंज से चुनाव मैंदान में उतरूंगा। कहा कि झूठा वायदा करने से कोई लाभ नहीं है, यदि मतदाताओं का समर्थन मिला तो विधायक के रूप में उनके मन में क्षेत्र के विकास के लिये अनेक संकल्प है। विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, लघु उद्योग, स्वरोजगार का विस्तार उनकी प्राथमिकता है।
भाजपा नेता रमाकान्त पान्डेय ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के हलुआ बाजार , बेलवरिया , बभनान ,गौर, टिनिच , दुबौला , जलेबीगंज , मुसहा ,महराजगंज, कप्तानगंज, ओझागंज , संसारीपुर,, हडही ,पचपेडवा, केशवापुर, पैकोलिया , आदि जगहो पर ग्रामीणों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गो से सीधा संवाद बनाया और उनकी परेशानियों को भी सुना।
पण्डोही मौर्य , राजमणी वर्मा, शिवकुमार , सुनील कुमार यादव दुःखरन पाल, बब्लू प्रधान प्रति निधि बेलघाट, रवी पान्डेय, आदर्श (मन्टू), शशिकान्त पान्डेय अनिल कुमार गौतम, सदानन्द के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

