Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में लक्ष्य भौतिक 74 एवं वित्तीय रू0 143.56 लाख का आवंटन शासन द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने दिया है।

उन्होने बताया है कि इस योजनान्तर्गत उद्योग एंव सेवा क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हेतु 18 से 40 वर्ष आयु तक के व्यक्ति तथा जनपद के मूल निवासी एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उर्त्तीण हो, आवेदन के पात्र होंगे।

इस योजना में 25 प्रतिशत मार्जिनमनी की छूट दी जाती है।
उन्होने बताया कि उद्योग विभाग के ई-पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन लागिंन करते हुए आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ आवश्यक प्रपत्र फोटो, आधार, पैन, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शपथ पत्र एवं हस्ताक्षर अनिवार्य है। आवेदन भरने की अन्तिम तारीख 15 दिसम्बर 2021 है।

×