Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सुभासपा ने किया वाल्टरगंज चीनी मिल चलाने की मांग, राज्यपाल को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने किसान मंच जिलाध्यक्ष अवधराम चौधरी के नेतृत्व में ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

।मांग किया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुये प्रभावी निराकरण कराया जाय।

ज्ञापन सौंपने के बाद सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार राजभर, जिलाध्यक्ष अमन कुमार राजभर, मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार राजभर आदि ने कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल बंद है, गन्ना किसानों को उनका बकाया भुगतान नहीं मिल पा रहा है और खाद के लिये किसान परेशान है। इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाय।

राज्यपाल को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाये जाने, खाद, बीज पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराये जाने, बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान कराये जाने, डीजल, पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं की मंहगाई कम किये जाने, धान की खरीदारी तेजी से किये जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, राजेश राजभर, मनोज राजभर, संजय चौहान, प्रमोद चौधरी, राजकुमार राजभर, सूरज चौधरी, देवनारायण राजभर, पूर्णमासी राजभर आदि शामिल रहे।

×