गरीबों के लिये वरदान है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना -दयाराम चौधरी

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के सामने स्थित मैरेज हाल में 135 जोड़े वैदिक मंत्र के बीच एक दूजे के हो गये। 2 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने विवाहित जोड़ों को उपहार देते हुये उनके मंगलमय जीवन की कामना किया। कहा कि गरीब परिवारों के समक्ष विवाह कराना एक चुनौती थी और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनौती के रूप में लिया और सामूहिक विवाह से लोग कर्जदार होने से बच गये।
योगी सरकार उन्हें विवाह के अवसर के साथ ही प्रमाण-पत्र और उपहार भी भेंट कर रही है। इस योजना से गरीब परिवारांें के चेहरों पर मुस्कान लौट आयी है और उन्हें दहेज रूपी समस्या से मुक्ति मिली।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 65 बस्ती सदर, 65 साऊंघाट और 5 नगर पालिका क्षेत्र के जोड़ों का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। गायत्री शक्ति पीठ के विद्वान आचार्यों और मौलवी ने विवाह और निकाह सम्पन्न कराया। विवाह स्थल पर चौतरफा खुशियां देखी गई।
सामाजिक कार्यकर्ताओें, भाजपा नेताओें के साथ ही नात रिश्तेदारों ने मंगलगान, ढोल नगाडे, बैण्डबाजा के नात रिश्तेदारों ने भी नये विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, साऊंघाट ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि ने वर- बधू को आशीर्वाद देते हुये उनके सुखद जीवन की कामना किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी बीडीओ प्रशान्त खरे, सुनील आर्य, जितेन्द्र अरोड़ा, रमाकान्त शुक्ल, रमेश चौधरी, अर्जुन उपाध्याय, आशीष चौधरी, भारतनाथ यादव, प्रियंका चौधरी, प्रीती यादव, ओम जी पाण्डेय, अखिलेश शुक्ल, राघवेन्द्र पाण्डेय, बादशाह पाण्डेय, नागेन्द्र शुक्ल, आशीष श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे।

