Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बस्ती सदर विकास खण्ड स्तरीय पदाधिकारियों का चयन चुनाव अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष अजय आर्य, सह चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री मनसाराम, अवधेश कुमार, शिवमंगल पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर बलराम यादव 149 मत पाकर चुने गये, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार को 73, देवी प्रसाद को 65 मत प्राप्त हुआ।

मंत्री पद पर 153 मत पाकर बुधई प्रसाद चुने गये, निकटतम प्रतिद्वंदी मो. सलीम को 133 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लालबहादुर 181 मत पाकर विजेता रहे जबकि दीपक शर्मा को 106 मतों पर सन्तोष करना पड़ा।

सह चुनाव अधिकारी मनसाराम ने बताया कि अन्य पदों पर अध्यक्ष को सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अजय आर्य ने बताया कि 7 विकास खण्डों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है।

। पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराये जा रहे हैं जिससे संगठन में मजबूती बनी रहे।

चुनाव के दौरान मुख्य रूप से बस्ती सदर ब्लाक प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय के साथ ही चेतन गुप्ता, शिवा कुमार, रूक्मिणी, राम प्रवेश, बब्लू, अमित कुमार, सन्तोष कुमार, रामतीरथ, दीपक कुमार, चन्द्रकेश, मुकेश, राजू, राम अशीष यादव, मेवाराम, जयहिन्द के साथ ही अनेक सफाईकर्मी मौजूद रहे।

×