Sunday, August 17, 2025
बस्ती

चित्रांश क्लब महिला विंग की बैठक में साल भर के एजेंडे पर हुई चर्चा

बस्ती, 29 दिसम्बर :-(मार्तंड प्रभात) सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव के मड़वानगर स्थित आवास पर एक आवश्यक बैठक हुई जिसमे कार्यकारिणह के विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर विमर्श किया।

प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा जनसराकारों को मजबूत करने की दिशा में क्लब की ओर से किये जा रहे प्रयासों में हर कड़ी महत्वपूर्ण है।

एक एक सदस्य कार्यकारिणी के लिये अहम है। पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ सामाजिक जागरूकता व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हैं। यह सामूहिक जिम्मेदारी से ही संभव होगा।

उन्होने कहा महिला विंग पूरे वर्ष का एजेंडा तैयार कर रही है जिसको लेकर वर्षभर विविध कार्यक्रम होने हैं।

आकस्मिक एजेंडे पर काम करना अपवादस्वरूप होगा। समाज के गरीब और असहायों, तमाम कारणों से शिक्षा से विरत हो चुके बालक बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, प्रतिभाओं को पटल पर लाकर उनका सममान करने सहित अनेक ऐसे कार्य प्राथमिकता में होंगे।

अध्यक्ष की बातों से सभी सदस्यों ने अपने आप को जोड़ते हुये सहमति प्रदान किया।

जिलाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा 02 जनवरी को महिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जायेगी।

श्रीमती रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, अर्चना, श्रीवास्तव, संज्ञा, शीला पाठक, सुमन पाण्डे, गीता पाण्डे, अपराजिता श्रीवास्तव, सीमा, शैलजा सतीश आदि उपस्थित रहीं।