Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

मुंडेरवा/बस्ती :- स्थानीय थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी पर धुसवा मार्ग पर स्थित गौरव विद्या मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग ₹ साठ हजार का आभूषण व बीस हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया।

स्कूल के संचालक को इसकी जानकारी विद्यालय के परिचारिका द्वारा मिला ।घटना के वक्त गृहस्वामी गोरखपुर अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे।

स्थानीय थाने को दिए तहरीर में संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र दिनेश बहादुर श्रीवास्तव निवासी जगदीशपुर ने बताया है कि मेरे द्वारा गौरव विद्या मंदिर स्कूल को संचालित किया जाता है। प्रार्थी अपना आवास भी विद्यालय के ऊपरी तल पर बनाया है।

तहरीर में भी उल्लेख किया है कि प्रार्थी दिनांक 31दिसम्बर21 कों परिवार सहित आवश्यक कार्य हेतु गोरखपुर गया था जब विद्यालय की परिचारिका विद्यालय को साफ करने आई तो उसने ऑफिस का ताला टूटा देख कर के मुझे सूचित किया और मैंने अपने आवास को भी देखने का आग्रह किया। परिचारिका ने देखने पर बताया की आवास का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है।

शिकायतकर्ता ने तत्काल गोरखपुर से मुंडेरवा पहुंचकर 112 नंबर पुलिस को सूचित किया तथा मौके पर थाने के उपनिरीक्षक भी सूचना पाकर आए। पीड़ित पक्ष ने तहरीर में साठ हजार रुपये के आभूषण व बीस हजार रुपये नकद के चोरी होने का भी शिकायत किया है।

पीड़ित पक्ष ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र में भय और दहशत व्याप्त है और अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस घटना का वर्कआउट कितने दिनों में करती है।