Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) कोविड-19 टीकाकरण का उद्देश्य 15 से 18 वर्ष आयु की छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाना है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। वे राजकीय कन्या इण्टर कालेज में टीकाकरण सत्र का उद्घाटन करने के बाद छात्राओं को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होने कहा कि अभी तक 45 वर्ष से ऊपर की आयु तथा 18 से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा था। हमारे देश के वैज्ञानिको ने परीक्षणोपरान्त किशोर आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्शीन लगवाने की संस्तुति किया है।

उन्होने कहा कि जिले के 440 कालेज में टीकाकरण केन्द्र बनाकर लगभग 01 लाख 72 हजार छात्र-छात्राओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। राजकीय कन्या इण्टर कालेज में 15 से अधिक आयु की 674 छात्राओं को चिन्हित किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि शतप्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जाय।

उन्होने कहा कि कोरोना एक बार पुनः बढ रहा है। इससे सुरक्षा के लिए सभी सावधानिया बरतनी होंगी। नियमित रूप से मास्क लगाना होगा, भीड़ में जाने से बचना होगा। हाथो को नियमित धोये तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

उन्होने कहा कि पूर्व में विकास भवन में स्थापित कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर पुनः पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। कोविड टेस्टिंग की संख्या भी बढायी जा रही है। रेलवे एंव बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर सीएमओ डॉ0 चन्द्रशेखर, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सी0के0 वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, कालेज की शिक्षिका अंजू, मल्का, तवस्सुम, नॉज, जीनतजहॉ, गीता, पूर्णिमा, अपर्णा उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। यहॉ पर डॉ0 मेहनाज गनी के नेतृत्व में ए.एन.एम. लक्ष्मी पाण्डेय, सुधा ने छात्राओं को कोवैक्शीन का टीका लगाया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सेण्ट बेसिल स्कूल तथा खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी छात्राओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

×