Sunday, August 17, 2025
बस्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले शिक्षकों ने आज सातवें दिन भी धरना जारी

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) एनपीएस को प्रान खातों में भेजने के लिये पूर्व निर्धारित समय 3 बजे से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले शिक्षकों ने आज 7 वे दिन भी धरना दिया!

जिलाध्यक्ष अजय वर्मा व मंत्री श्रवण गुप्ता ने कहा कि 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कार्यालय द्वारा एक भी महीने के एनपीएस की धनराशि खातों में नही भेजी गई,संगठन इसे अधिक दिन बर्दाश्त नही करेगा!

प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा, व संगठन मंत्री ध्रुव नारायण ने कहा 31माह रेगुलर व 12 माह की रिकवरी बकाया होने के बावजूद जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कान पर जूं नही रेंग रहा है। जिसे संगठन ज्यादा दिन तक सहन नही करेगा!

अटेवा जिलाध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा, माध्यमिक शिक्षकों द्वारा 7 दिन से दिए जा रहे धरने को नजरअंदाज करना बड़े आंदोलन को बुलावा दे रहा है!हम जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने के निर्णय लेंगे!

इस दौरान,राकेश सिंह, डॉ कमलेश, वीरेंद्र वरुण,अब्दुल समद,अमरनाथ, अशोक सिंह, विनय वर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, शिव प्रकाश यादव,सुरजीत यादव,संतोष सिंह आदि अनेक साथी उपस्थित रहे।