Tuesday, July 15, 2025
बस्तीराजनीति

जब काम किया है तो स्थानीय विधायक माफी क्यों मांग रहे – जहीर अहमद जिम्मी

 

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) 308 कप्तानगंज विधानसभा में बुधवार को बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी ने रविदास जयंती के दिन चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

जिसमें अनेकों कार्यकर्ताओ ने नारा लगा कर स्वागत किया। चढ़ गुंडों की छाती पर बटन दबेगी हाथी पर,जिम्मी भइया संघर्ष करो हम आपके साथ हैं,वोट नहीं रसगुल्ला है हाथी खुल्लमखुल्ला है।

 

बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें लग रहा है कि इस बार कप्तानगंज की जनता ने मन बना लिया है की स्थानीय विधायक बनाएंगे। जहीर अहमद ने कहा कि हमारा मुद्दा है कि जो भी एमएलए हुए हैं वह बाहर के ही थे इस बार स्थानीय बनाने का मन बना लिया है जनता का अपार समर्थन मिल रहा है बहुत प्यार मिल रहा है गांव में जा रहे हैं बहुत खुश हैं 3 मार्च को जो भी है आपको दिख जाएगा।

जहीर अहमद ने कहा कि जो यहां के नौजवान उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं हमारे जो भी नेता अब तक हुए हैं नौजवान का साथ नहीं दिए हैं जो छोटे बड़े मुद्दे होंगे विधानसभा में उठाने का काम करूंगा। जहीर अहमद ने कहां की मेरी दोनों गाड़ियों को सीज किया गया किसी के कहने पर उन्होंने दोनों गाड़ियों को सीज किया उसके बाद हम रुके नहीं पैदल गांव गांव जाने का काम किए।

जहीर अहमद ने कहा कि प्रशासन से अपील करूंगा की निष्पक्ष चुनाव कराए एक पक्षीय कार्रवाई ना करें अब इसके बाद मेरे ऊपर कोई करवाई होती है या एक तरफा कार्रवाई होती है तो मैं अपने लोगों को लेकर हमेशा लड़ने का काम करूंगा चाहे किसान का मुद्दा हो किसी के पास 25 साल किसी के पास 5 साल का कार्यकाल रहा।

जहीर अहमद ने कहा कि जो 25 साल का अनुभव है एक ही बिरादरी पर धुआंधार मुकदमा दर्ज कराएं और एक जो 5 साल काम करने का दावा करते है वह जनता से माफी क्यो मांग रहे है।

इस दौरान पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रधान अब्दुल मलिक, परवेज आलम, अख्तर, बैजनाथ, राहुल, केके गौतम,दुर्गेश कुमार, राजेश कुमार,सीताराम शास्त्री,अमित सिंह, एजाज अहमद, आरिफ उर्फ खान बाबू, जुबेर, अंकुर मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे मौजूद

×