राज्य कर्मचारियों ने किया बस्ती में हृदयरोग, न्यूरो चिकित्सक के तैनाती की मांग

जिलाधिकारी को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन जीर्ण आवासों के मरम्मत, नये निर्माण की मांग
बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल के नेतृत्व में परिषद पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण हेतु 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मांग किया कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर हृदय रोग एवं न्यूरो सर्जन की तैनाती के साथ ही राज्य कर्मचारियों को प्रदत्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराने के साथ ही जीर्ण हो चुके सरकारी आवासों की मरम्मत एवं नया निर्माण कराया जाय।
डीएम को ज्ञापन सौंपते हुये राम अधार पाल ने बताया कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर वर्षो से हृदयरोग एवं न्यूरो के चिकित्सक नहीं हैं। आये दिन इसके कारण लोगों की मौतें होती रहती है। यदि हृदयरोग विशेषज्ञ होते तो मण्डलायुक्त की पत्नी की जान को बचाया जा सकता था।
अनेक कर्मचारी आये दिन हृदयाघात से दम तोड़ रहे हैं। जब तक वे लखनऊ या गोरखपुर पहुंचते हैं, अनेकों की मौत हो जाती है। यहीं नहीं न्यूरो सर्जन न होने के कारण लोगों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य कर्मचारियों, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को शासन स्तर पर स्वीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति की बिलें महीनों तक मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक कार्यालय में पड़ी रहती है।
यही नहीं उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का सत्यापन न होने से कर्मचारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि विभागीय अधिकारी शासनादेश के बावजूद कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराने में रूचि नहीं लेते। इस कारण से कर्मचारियों में स्वाभाविक आक्रोश है। कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक ने बस्ती में हृदयरोग, न्यूरो सजर्न के तैनाती की मांग के साथ ही सरकारी आवासों के मरम्मत एवं नये आवास बनाये जाने की मांग किया।
कर्मचारी नेता राम अधार पाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने गंभीरता से समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में विकास भवन कर्मचारी संघ महामंत्री ओम प्रकाश, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य, ग्राम्य विकास मिनीस्ट्रीरियल के अध्यक्ष मुकेश सोनकर, मंत्री सुजीत कुमार शामिल रहे।

