Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

सुभाष तिराहे पर लगा निःशुल्क प्याऊ

बस्ती, 04 मई :(मार्तंड प्रभात)। भीषण गर्मी को देखते हुये समाजसेविका तूलिका अग्रवाल के नेतृत्व में कुछ समाजसेवियों के सहयोग से शहर के सुभाष तिराहे पर निःशुल्क प्याऊ लगाया गया।

समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया।

अपने संबोोोधनध में उन्होने कहा 42 से 45 डिग्री तापमान में लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं।

शहर में नगरपालिका या जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगवाये गये वाटर कूलर वर्षों से खराब हैं। ऐसे में समाजसेविका तूलिका अग्रवाल की पहल से लोगों की प्यास बुझेगी, इससे पुनीत कोई दूसरा कार्य नही है।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा मंहगाई के इस जमाने में 20-25 रूपये बोतल पानी खरीदकर प्यास बुझाना आम आदमी के लिये संभव नही है।

ऐसे में निःशुल्क प्याऊ लोगों को काफी राहत देगा। उन्होने सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि शहर के दूसरे स्थानों पर भी निःशुल्क प्याऊ लगवाने के लिये आगे आये। तूलिका अग्रवाल ने कहा सुबाष तिराहे पर लगा प्याऊ लगातार एक महीने सक्रिय रहेगा।

इस अवसर पर इनरह्वील क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष आनंद राजपाल, दीपा खण्डेलवाल, संध्या दीक्षित, प्रीती श्रीवास्तव, डा. अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

×