Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यालयों पर मनायेगा अमृत महोत्सव

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात)  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आगामी 1 अगस्त से छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से परिचित कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव की कड़ी में जानकारी दी जायेगी।

यह जानकारी देते हुये महासंघ के जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भावी पीढी को इतिहास की विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से महासंघ की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि  प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद में न्याय पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर विद्यालयों में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

जिला महामंत्री अटल बिहारी गौड़ ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मूडघाट स्थित जनपदीय कार्यालय पर हुई बैठक मंें कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार प्रजापति, सन्तोष सिंह, जर्नादन शुक्ल, पंकज गिरी, विजय गिरी, अविनाश शुक्ल, महेन्द्रलाल, अंकित सिंह, दीपक पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, अनूप राय, राजीव यादव, उमाशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि बेहतर समाज निर्माण की दिशा में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने के साथ ही नई पीढी को उसके इतिहास बोध से परिचित कराये जिससे सबल राष्ट्र के निर्माण में वे महत्वपूर्ण धुरी बन सके।

×