प्लेसमेंट डे का हुआ आयोजन

बस्ती :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती में प्लेसमेन्ट डे का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी नोडल प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेले में कुल 150 रिक्त पदों के सापेक्ष 54 लाभार्थियों का चयन किया गया। लाभार्थियों का चयन प्लेसमेन्ट पार्टनर क्वैसकार्प लि0 दिल्ली द्वारा किया गया।
उन्होने बताया कि लाभार्थियों को कम्पनी द्वारा न्यूनतम रू0 11200- एवं अधिकतम रू0 13000-प्रतिमाह मानदेय पर चयनित किया गया। उन्होने बताया कि प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद 20 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 07 लाभार्थियों का चयन किया गया। कपारो मारूती लि0 नोएडा में 10 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 02 लाभार्थियों का चयन किया गया। भारत सीट मानेसर एवं गुड़गॉव प्लान्ट में 40 रिक्त पदो के सापेक्ष 20 लाभार्थियों का चयन किया गया, पैजेट नोएडा में 50 रिक्त पदो के सापेक्ष 20 लाभार्थियों का चयन किया गया तथा लार्स मेडिकेयर में 30 रिक्त पदों के सापेक्ष 05 लाभार्थियों का चयन किया गया।
प्लेसमेन्ट डे में सहायक निदेशक सेवायोजन बस्ती मण्डल मणि मोहन ओझा, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने चयनित लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रोजगार मेला में फोरमैन/प्लेसमेंट प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, कार्यदेशक रामपति, संतोष कुमार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, अरविन्द कुमार, उमारमण त्रिपाठी मौजूद रहे।

