Sunday, August 31, 2025
बस्ती

गड्ढे से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

बस्ती। शनिवार को बस्ती सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण  समाधान दिवस में लालगंज थाना क्षेत्र के हर्रैया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचन्द्र चौधरी ने गांव के गड्ढे, पोखरे को पाटकर अवैध कब्जा कर लेने का मामला पेश किया।
इस पर प्रभारी अधिकारी ने मामले की जांच कर अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है।
शिकायती पत्र में प्रेमचन्द्र चौधरी ने कहा है कि लेखपाल राम निहोर यादव एवं तहसील के कम्प्यूटर संविदाकर्मी राजकुमार द्वारा अनुचित लाभ लेकर कब्जा करवाया जा रहा है।
गड्ढे पर यदि पूरी तरह कब्जा हो गया तो गांव की जल निकासी प्रभावित हो जायेगी और बरसात के दिन में लोगों को अधिक समस्या होगी। उन्होने जनहित में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग किया।