Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

नाबालिग को भगाये जाने के ममाले में पक्षपातपूर्ण रवैया है लालगंज पुलिस का

बस्ती, 04 जून। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 मार्च 2022 को बहा फुसलाकर एक नाबालिग लड़की को भगाये जाने के मामले में स्थानीय पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण है।

पहले पुलिस मुकदमा नही दर्ज करना चाहती थी, बाद में सीडब्लूसी के दबाव में 18 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया। 23 मई को नाबालिग को पुलिस लुधियाना से बरामद कर ले आई, लेकिन आरोपी को वहीं छोड़ दिया। सीडब्लू के आदेश पर इस वक्त नाबालिग माता पिता सुपुर्दगी में गांव पर है। अब आरोपी रामपाल पुत्र रामकुमार भी गांव आ गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बजाय उसका मनोबल बढ़ा रही है।

पीड़ित पिता के मुताबिक वह उसके पूरे परिवार को मार डालने की धमकियां दे रहा है। ये सारी बाते स्थानीय पुलिस के सज्ञान में है लेकिन जानबूझकर आरोपी को बचाया जा रहा है। आरोपी और उसके परिजन दबंग और मनबढ़ किस्म के है।

प्रार्थी, उसकी बेटी और परिवार के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजकर जानमाल और सम्मान की रक्षा के लिये गुहार लगाया है जिससे वह और उसका परिवार निडर होकर गांव में रह सके।

×