महिला कल्याण एवं पुष्टाहार मंत्री/प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल श्रीमती बेबी रानी मौर्या कल बस्ती में रहेंगी

बस्ती । प्रदेश की महिला कल्याण एवं पुष्टाहार मंत्री/प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल श्रीमती बेबी रानी मौर्या 11 जून 2022 को विकास खण्ड सॉऊघाट के ग्राम मुजेहना एवं विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम कोईलपुरा में चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगी।
उक्त जानकारी सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि दिनॉक 12 जून 2022 को पूर्वान्ह 09.45 बजे कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यो पर समीक्षा बैठक भी की जायेंगी।

