पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र जारी करने को लेकर कांदू समाज का धरना

Basti :- पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किये जाने की मांग को लेकर कांदू कसौधन समाज का धरना दूसरे दिन जारी रहा, दूसरी ओर प्रशासन की हठधर्मिता कायम है। बुधवार को संपूर्ण वैश्य सेना के बैनर तले कांदू कसौधन जाति के लोगों ने शास्त्री चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
धरनारत व्यापारियों का कहना है कि 1995 में ही कांदू, कसौधन जाति के लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश जारी हो चुका है।
इसके अनुपालन में अन्य जनपदों में प्रमाण जारी होने लगे, लेकिन बस्ती में जानबूझकर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में ठोस कदम नही उठा रहे हैं। समाज के लोग वर्षों से जाति प्रमाण पत्र के लिये आन्दोलन कर रहे हैं।
धरने की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा प्रशासन ने अनेकों बार हम लोगों का आग्रह ठुकराया है, धरना प्रदर्शन के अलावा कोई रास्ता नही बंचा, लेकिन इस बार हम दृढ़ संकल्पित हैं बगैर जाति प्रमाण पत्र लिये यहां से नही जायेंगे।
धरने का नेतृत्व कर रहे संपूर्ण वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद ने कहा हम लोग पर्याप्त राशन पानी के साथ धरने पर आये हैं, इस बार आरपार का संघर्ष होगा।
आज के धरने में प्रमुख रूप से विनोद कसौधन, लालजी, हरिकांत मद्धेशिया, अखिलेश कसौधन, आनंद राजपाल, अनिल गुप्ता, रामप्रकाश कसौधन, रामआशीष, मधुसूदन गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता, संजय गुप्ता, आकाश, शिवकुमार गुप्ता, विवेकानंद, विरेन्द्र कुमार, आरसी गुप्ता, अजय गुप्ता, अरूण कुमार गुप्ता, भगवान प्रसाद गुप्ता, जंगदंबा प्रसाद, विजय कसौधन, उत्कर्ष, रामसजन गुप्ता, दीपक मद्धेशिया, रामदीन कसौधन, गोविन्द मद्धेशिया, पंकज मद्धेशिया, रामफेर, प्रद्युम्न, शिवपूजन, बीकू गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, नीरज कसौधन, राजा गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, ओमकार नाथ, अवधेश कुमार, हरिगोविन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे।

