Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत धनराशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों की होगी धनराशि रिकवरी

संतकबीरनगर :- अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत धनराशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने वाले लोगो की रिकवरी की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है जिसमें खलीलाबाद के 233 नगर पंचायत मेंहदावल के 86, नगर पंचायत हरिहरपुर के 62 नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के 108 एवं नगर पंचायत मगहर के 451 कुल 940 लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त भी आवास नहीं बना रहें है।

जबकि समय समय पर डूडा के अधिकारी द्वारा मौखिक तौर पर एवं नोटिस के माध्यम से आवास बनाने हेतु निर्देश दिया जा चुका है ऐसे डिफाल्टर लाभार्थियों को अंतिम मौका दिया जा रहा है कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराये अन्यथा उनके खिलाफ सरकारी धन गबन हेतु प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रिकवरी की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी अपर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों की सूची नगर पालिका नगर पंचायत कार्यालय को नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी करा दिया जाये