सावन और बकरीद को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न

बस्ती :- उप जिला मजिस्ट्रेट बस्ती सदर व नगर थानाध्यक्ष द्वारा आगामी त्योहार श्रावण मास शिवरात्रि/बक़रीद के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग किया हुआ सम्पन्न मार्तंड प्रभात संवाददाता नगर थाना परिसर में राजस्थान राज्य में हुए हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत व आगामी त्यौहारों कांवड़ यात्रा व बकरीद के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना नगर पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर शैलेश दुबे द्वारा पीस कमेटी का आयोजन किया गया ।
पीस कमेटी का आयोजन कर धर्मगुरुओं एवं स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक किया गया। बैठक में आये धर्मगुरुओं से बकरीद एवं कावड़ यात्रा को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी ।
इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है । इसके साथ ही धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी से कहा कि त्योहार भाई चारे के साथ मनाएं,साथ ही नई परंपरा की शुरूआत न करें, अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस अवसर पर मिस्बाहुद्दीन, जमील अहमद,कमलेश यादव,इरफान अहमद,राम कुमार,राजेश, धर्मेन्द्र कुमार,उप निरिक्षक श्रवण कुमार यादव, हरि राय, मैनेजर यादव, राम सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता,मनोज कुमार यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे

