
बस्ती।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और एवं दीप प्रज्वलन किया गया एडिटर रिंकी सावलानी द्वारा शंखनाद के साथ नए सत्र का आरंभ किया गया ।
पद ग्रहण समारोह शहर के नामी होटल,होटल प्रकाश में आयोजित हुआ क्लब की पूर्व अध्यक्ष आशाअग्रवाल जी ने नई अध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल को कॉलर पहनाकर कर पदभार सौंपा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल ने कहा कि अब तक समाज सेवा के क्षेत्र में क्लबने जो कार्य किया है उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सचिवपारुल टिबरेवाल कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने आईएसओ कृष्णा गोयल एडिटर रिंकी सावलानी को नया पदभार सौंपा गया।
पद ग्रहण समारोह के पश्चात प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण भी किया गया। पेड़ पौधेमानव जीवन को ऑक्सीजन देने के साथ जड़ी बूटी भी प्रदान करते हैं पृथ्वी की रक्षा पेड़ पौधों के द्वारा ही संभव हैं।
कार्यक्रम में आशा अग्रवाल , अनीता अग्रवाल , तुलिका अग्रवाल, कमल गाड़ियां,सविता बथवाल, संगीता अग्रवाल, चंदा मातनहेलिया, सुजाता गिरोत्रा, सरितारुंगटा ,अरुना सिंघल, शशी बथवाल ,कुसुम अगरवाल साधना गोयल ,आस्था अग्रवाल नीतू अरोरा ,आभा अग्रवाल ममता जायसवाल, प्रीती खंडेलवाल ,प्रीता खंडेलवाल ,रीना खंडेलवाल ,कला अग्रवाल सीमा गुप्ता, सविता डिडवानिया,आदि उपस्थित रहें ।

