Sunday, August 31, 2025
बस्ती

कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र की श्रद्धानजलि सभा सम्पन्न

बस्ती।19 जून । कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र न केवल बस्ती में बल्कि राज्य स्तरीय खेत मजदूर यूनियन के संगठन के संस्थापक सदस्यो में से रहे। आजीवन लाल झंडा थामे गरीबो ,मजदूरों,किसानों,कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। कामरेड मिश्र के संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए जनपद में माकपा सहित खेत मजदूर आंदोलन को मजबूत करना ही होगा।

प्रेस क्लब भवन मे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव व खेएमयू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा मे अपने विचारों को व्यक्त करते हुए खेएमयू के राज्य महा सचिव व माकपा सचिव मंडल के सदस्य कामरेड ब्रिजलाल भारती ने मृत्यु को माकपा के लिए क्षति बताया।

वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता नरेन्द्रदेव मिश्र ने कहा कि वे अच्छे संगठन कर्ता थे।नयो पीढ़ी को उनसे सीखना होगा। वरिष्ठ पत्रकार और भारती प्रकाशन समूह के संपादक दिनेश चंद्र सांस्कृतयांन ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक नेता व कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी ने आंदोलनों में उनकी भागीदारी को रेखांकित किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन कुरैशी ने उन्हें मजदूरों,किसानों का सच्चा नेता बताया। केडीसी के पूर्व प्राचार्य प्रो रघुवंश मणि ने उनके निधन को बस्ती के प्रगतिशील आंदोलन की क्षति बताया। भाकियू नेता व चेयरमैन मुंडेरवा गन्ना सहकारी समिति के दीवान चंद चौधरी ने किसान आंदोलन में उनकी हिस्सेदारी की सराहना किया। कम्युनिस्ट नेता सूर्यदेव सिंह व कुलदीप शुक्ला ने वीरेंद्र प्रताप मिश्र के साथ रहे अपने अनुभवों को साझा किया। सीपीआई के जिलासचिव कामरेड अशर्फीलाल ने कामरेड को न थकने वाला अप्रतिम योद्धा बताया।भकपा माले नेता रामलौट वश्याम मनोहर जायसवाल ने श्रधांजलि व्यक्त किया।श्रद्धांजलि देने वालो में अनिल सिंह ,सत्यराम ,जेपीराव, माकपा सिद्दार्थ नगर के जिला सचिव श्याम लाल आदि शामिल रहे। श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव राम गढ़ी चौधरी, खेतमज़दूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राम अचल निषाद व सीपीआई के जिला सचिव अशरफी लाल ने संयुक्त रूप से किया। संचालन की कमान माकपा जिला कमेटी के सदस्य शेषमणि ने किया।
श्रधांजलि सभा को सफल बनाने में राज बहादुर ,कामरेड के के तिवारी ,बसंत,सुंदरी,नरसिंह,शिव चरण निषाद,रामदेव,दिलीप,मुन्नीदेवी, पत्रकार सुनील दुबे ,कमलेश द्विवेदी ,फय्याज आदि का योगदान प्रमुख रहा।