Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर:- खलीलाबाद के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का हुआ आयोजन। स्कूल में पहुंची महिला थाना प्रभारी सरोज शर्मा ने छात्र छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुण। साथ ही महिला थाना प्रभारी सरोज शर्मा ने कहा कि कानून व पुलिस का सम्मान करें मुसीबत में फंसे तो सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर अपनी बात रखें।

पुलिस आप सभी की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि कॅरियर बनाने के लिए मेहनत से पढ़ाई करें और अपना भविष्य संवारें। ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में भागीदारी जरूर करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना चाहिए। कोई भी गलत, आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश भेजने से बचें।

सही जानकारी देकर अपना अकाउंट बनाएं। जनपद के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज पुलिस की तरफ से महिला थाने की इंस्पेक्टर सरोज शर्मा ने पहुंचकर पुलिस की पाठशाला लगाई इस दौरान सरोज शर्मा ने छात्राओं को सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 आकस्मिक हेल्पलाइन नंबर 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी आपात कालीन  समय पर पुलिस की सहायता लेने के लिए जानकारी दी।

इस दौरान इंस्पेक्टर सरोज शर्मा ने छात्राओं को आपातकालीन समय में खुद की सुरक्षा करने के लिए गुर भी सिखाए। विद्यालय में पहुंची महिला थाने की इंस्पेक्टर सरोज शर्मा का सूर्या स्कूल की प्रबंध निदेशका सविता चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को पुलिस के बताए गए जानकारी और नियमों को पालन करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान कॉन्स्टेबल माधुरी पाण्डेय , कॉन्स्टेबल प्रीति पाण्डेय, कांस्टेबल मोनिका सिंह और सरोज भी मौजूद रही।

×