Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

उमेश श्रीवास्तव मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य नामित

बस्ती, 02 अगस्त। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के मीडिया प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उमेश श्रीवास्तव को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे का सदस्य नामित किया गया है।

उनको ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिये जाने पर शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई व शुभकामनायें दिया है। उप महाप्रबंधक रेलवे ने जारी पत्र में इनका कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक बताया है।

उमेश श्रीवास्तव ने सदस्य बनाये जाने पर मीडिया को जारी किये गये बयान में कहा कि उन्हे यह अवसर दिये जाने पर प्रसन्नता है अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। उन्होने कहा पूर्वोत्तर रेलवे की बेहतरी के लिये उनके स्तर से समय समय पर सुझाव दिये जायेंगे जिससे सेवायें बेहतर हों और रेलवे की आय में वृद्धि भी हो।

उमेश श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे की परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाये जाने पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पण्डित सरोज मिश्र, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह, दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उर्वशी दूबे, मुस्लिमा खातून, धनंजय सिंह, विजय पाल, अजय श्रीवास्तव, आदि शामिल हैं।

×