जिलाधिकारी ने मुहर्रम के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने के दृष्टिगत आज मुहर्रम त्यौहार के अवसर पर बंजरिया कर्बला, ईदगाह कर्बला सहित शहर के अन्य स्थलों पर भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील किया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकार सदर अंशुमान मिश्र, तहसीलदार सदर शेख आलम सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

