हर हर महादेव के नारों के साथ चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिटहा आयोजित हुआ रुद्राभिषेक का कार्यक्रम

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेटे अखंड प्रताप चतुर्वेदी और बेटी सरगम चतुर्वेदी ने दादी के साथ किया रुद्राभिषेक
संतकबीरनगर। जिले में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का पर्याय बना भिटहा का “चतुर्वेदी विला” श्रावण मास के आखिरी मंगलवार को फिर से हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा। मंगलवार “चतुर्वेदी विला” की मुखिया चंद्रावती देवी की अगुवाई में परिवार के लोगों ने जन कल्याण और मानवता की रक्षा के लिए रुद्राभिषेक किया।
सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया तो वहीं परिवार की बाल्य पीढ़ी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज की खुशहाली और देश की तरक्की के लिए भगवान शिव की आराधना किया। रुद्राभिषेक के बाद आयोजित भव्य आरती में भगवान शिव के जयघोष से परिसर शिवमय हो गया।
चतुर्वेदी परिवार ने अपनी धार्मिक और दान देने की पुरानी परंपरा का एक बार फिर से पालन करते हुए ब्राम्हणों को मुद्रा और वस्त्र भेंट करके विदा किया। बाद में क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों में नकदी और अंगवस्त्र भेंट किया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना से मनुष्य को सतमार्ग पर चलते हुए मानव समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि धर्म और सेवा भाव से ही मानव जीवन को सही मार्ग पर ले जाया जा सकता है। तभी मनुष्य समाज को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर सकता है।
इस दौरान खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे, जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, अखंड प्रताप चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

