सीडब्ल्यूसी ने किया चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण

बस्ती :(मार्तंड प्रभात) सीडब्ल्यूसी बस्ती के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सोमवार को पुराना डाकखाना स्थिति चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण किया, तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता ने चाइल्ड लाइन पहुंच कर बालको के रहने वाले स्थान का निरीक्षण किया, वहा पर अवासित नाबालिगो से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना। पात्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा कि नाबालिगों के सर्वोच्च हित का ध्यान हर हाल में रखना होगा,बाल हित से किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जा सकता।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर चंदन शर्मा, कार्यकर्ता प्रियंका चौधरी, दीपा कुमारी, अभिनव चौधरी आदि मौजूद रहे।

